नई दिल्ली। कर्नाटक में सीएम का चेहरा तय होने के बाद जहा शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं, वहीं मंत्रिमण्डल को लेकर भी मंथन चल रहा है। बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने काफी मंथन के बाद सिद्धारमैया को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया। वहीं कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की घोषणा की। कर्नाटक में कल शनिवार को नए मुख्यमंत्री को लेकर शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें कांग्रेस शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को बुलाया गया है। साथ ही शरद पवार और उद्धव ठाकरे को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं। मंत्रिमंडल में किस-किस को जगह दी जाएगी इसको लेकर दिल्ली में आज मंथन होगा। इसी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आज दिल्ली आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि दलित नेता परमेश्वर को अहम विभाग सौंपा जा सकता है। मुख्यमंत्री की रेस में डीके शिवकुमार पीछे रह गए थे। ऐसे में शिवकुमार चाहेंगे कि उनके खेमे के ज्यादातर विधायक राज्य कैबिनेट में मंत्री बनें साथ ही अहम जिम्मेदारी भी दी जाए। वहीं सिद्धारमैया मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रिमंडल में भी अपनी पकड़ मजबूत रखना चाहेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो राज्य कैबिनेट में कुल 28 मंत्री होंगे।
Narendra Singh
संपादक