नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। यहां उन्होंने चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च का उद्घाटन किया। इस इंस्टीट्यूट में इलाज और मेडिकल की पढ़ाई फ्री में होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि मैं आपका अतिथि या मेहमान नहीं हूं, मैं तो इसी धरती की संतान हूं। पीएम मोदी कर्नाटक के दावणगेरे में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरान वे एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वे वहां रोड शो भी कर सकते हैं। दावणगेरे से भाजपा सांसद जीएम सिद्धेश्वर ने कहा है कि इस रैली में 10 लाख लोग शामिल हो सकते हैं। इसके बाद वे बेंगलुरु मेट्रो के फेस-2 की 13.71 किमी लंबी लाइन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) से कृष्णराजपुरा (केआर पुरम) तक की मेट्रो लाइन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे मेट्रो में राइड भी लेंगे। इस मेट्रो लाइन को 4,250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसमें 12 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं।
Narendra Singh
संपादक