नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भविष्यवाणी की है कि 2024 में पीएम मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के गुरु ने ये भी बताया कि मोदी सरकार में उनको कौन-कौन से बड़े काम करवाने हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जगद्गुरु रामभद्राचार्य को कहते सुना जा सकता है कि आपने कोई कसर नहीं छोड़ी, लाठीचार्ज कराया वो तो मेरी जान बच गयी। कम से कम भाजपा ने पद्मविभूषण देकर मेरी योग्यता का सम्मान तो किया। उन्होंने कहा, “मेरी बात मानकर राम मंदिर बना। आप जान लीजिए मैं फिर भविष्यवाणी कर रहा हूं। पीएम मोदी तीसरी बार भी आएंगे और अबकी बार बहुत बड़े-बड़े काम होने हैं। गोवध बंद करवाना है और हिंदी को राष्ट्र भाषा बनवाना है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य को वीडियो में कहते सुना जा सकता है, रामचरितमानस पर बैन लगाने की जो वकालत कर रहे हैं एक नेता स्वामी प्रसाद मौर्य। इसके अलावा बिहार के भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर हैं। मैं आप लोगों को खुली चुनौती दे रहा हूं, मेरे सामने आइए। मेरे सामने आकर मुझसे चर्चा कीजिए। कौन से पृष्ठ पर, किस चौपाई से आपको आपत्ति है, मैं उसका समाधान करूंगा।
Narendra Singh
संपादक