नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नागालैंड और मेघालय में चुनावी रैली में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने रोड़ शो भी किया। रोड शो के दौरान खासी संख्या में पहुंचे लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाएं। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। मेघालय के शिलांग में उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि. मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है मोदी तेरा कमल खिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी सोचता हूं। मेघालय का संगीत जीवंत है। फुटबॉल के लिए जुनून है। मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है। प्रधानमंत्री ने कहा fd मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है। पर्वतीय हो या मैदानी इलाका] गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है। मेघालय आज फैमिली फर्स्ट की बजाए पिपुल फर्स्ट वाली सरकार चाहता है इसलिए आज कमल का फूल मेघालय की मजबूती] शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है।
Narendra Singh
संपादक