नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट से दो मामलों में जमानत मिल गयी है। इनमें से एक मामला जिन्ना हाउस अटैक से जुड़ा है। फिलहाल कोर्ट की ओर से 2 जून तक के लिए जमानत दे दी गई है। इधर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के लाहौर स्थित आवास को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है। दावा किया जा रहा है कि इमरान के घर 30-40 आतंकी छिपे हुए हैं। इनकी मदद से इमरान सेना की कार्रवाई से बचे रहना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक इमरान खान को पुलिस की ओर से 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। यह समय पहले ही खत्म हो चुका है। पुलिस इन आतंकियों को पकड़ने के लिए जुमे की नमाज के बाद कार्रवाई कर सकती है। इमरान खान के आवास पर उनकी अनुमति के बाद कैमरों के सामने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जाएगा। लाहौर के कमिश्नर की निगरानी में इमरान के घर के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा। कहा जा रहा है कि एक प्रतिनिधिमंडल इमरान से मिलने जाएगा। हालांकि इमरान खान के सूत्रों का कहना है कि प्रतिनिधिमंडल के साथ 400 पुलिसकर्मी भी मौजूद होंगे। अगर इमरान खान के साथ बात नहीं बनती है तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
Narendra Singh
संपादक