नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान यहां उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। अपनी कैबिनेट के पूर्व साथी जैन से सीएम केजरीवाल की यह मुलाकात करीब एक साल बाद हुई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद एक साल न्यायिक हिरासत में रहे पूर्व मंत्री जैन को हाल ही में 6 सप्ताह की जमानत मिली है। सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। साथ ही जैन को हीरो और बहादुर आदमी बताया है। सत्येंद्र जैन गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए थेए जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। इसके बाद जैन को डीडीयू अस्पताल से दिल्ली के ही एलएनजेपी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था। शुक्रवार को कोर्ट मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जैन को 42 दिन की जमानत दी थी। बता दें कि सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से वह तिहाड़ जेल में बंद थे। उन्हें 360 दिन बाद अंतरिम जमानत मिली है।