नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है। आज भाजपाईयों ने आप ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाईयों ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। भाजपा का आरोप है कि आप ने भ्रष्टाचार किया है। दरअसल ईडी ने शराब घोटाले में हाल ही में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि आप ने घोटाले का पैसा गोवा चुनाव में खर्च किया। इस प्रदर्शन में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और महामंत्री कुलजीत सिंह चहल भी मौजूद रहे। इस दौरान सचदेवा ने कहा कि 1995 में मदन लाल खुराना पर आरोप लगे तो उन्होंने इस्तीफा दिया। केजरीवाल में नैतिकता हो तो ED की चार्जशीट में नाम आने पर इस्तीफा दें। बता दें कि दो दिन पहले ED ने दावा किया कि AAP ने दिल्ली शराब घोटाले के पैसों का इस्तेमाल गोवा में चुनाव में प्रचार के लिए खर्च किया। कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में ED ने आरोप लगाया कि घोटाले के एक आरोपी विजय नायर ने शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स के MD समीर महेंद्रू की दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से बात कराई थी। यह बातचीत विजय के फोन से किए गए फेसटाइम वीडियो कॉल से की गई थी।
Narendra Singh
संपादक