नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामूला में आतंकियों के सफाए के लिए सेना का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ जारी है। आज शनिवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। पीआरओ डिफेंस जम्मू ने शनिवार को बताया कि राजौरी के कंडी जंगल में मुठभेड़ चल रही है और आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया है। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू के राजौरी पहुंचे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी। नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स के अनुसार, राजौरी जिले के कांडी जंगल में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संपर्क स्थापित होने के बाद गोलीबारी हुई। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 9 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान सुरक्षा बलों की संयुक्त ऑपरेशन टीम का हिस्सा थे, जिसने एक आतंकवादी को मार गिराया और एक के घायल होने की संभावना है। अभियान फिलहाल जारी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे। यहां से वह राजौरी के लिए रवाना होंगे।