एक युवती ने युवक पर झांसे में लेकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही मना करने पर आरोपी अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद युवती पुलिस के पास पहुंची। मामले की भनक लगते ही युवक फरार हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
युवती का शारीरिक शोषण कर उसकी निजी फोटो/वीडियो वायरल करने वाले 10 हजार के इनामी को पिथौरागढ़ पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट और दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए लंबे समय से जुटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 26 जुलाई 2023 को युवती द्वारा पुलिस कार्यालय में तहरीर दी गई थी कि टिकेन्द्र बोरा, निवास डीडीहाट, जिला पिथौरागढ़ को वह पिछले 2 वर्ष से जानती है। दोनों में दोस्ती थी और बातचीत होने लगी। पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। साथ ही आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया.जिसके बाद आरोपी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता का आरोप है कि मना करने पर आरोपी फोटो वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। जिस कारण वो मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। परेशान होकर युवती पुलिस के पास पहुंची और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी। जिसे पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट और दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।