क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और राष्ट्रीय खिलाड़ी उमेश चंद्र जोशी का अपने गृह जनपद पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान खिलाड़ी उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि उत्तराखंड के सभी जिलों में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत शिविर लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक प्रतिभाओं को मौका मिले। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उनका पहला काम टैलेंट सर्च प्रोग्राम (प्रतिभा खोज कार्यक्रम) पर फोकस करना है। ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का माध्यम बनना है। जिला स्तर से ही खिलाड़ियों के भौतिक प्रशिक्षण, योग, ध्यान अनिवार्य किया जाएगा ताकि राज्य स्तर पर खिलाड़ियों को इन समस्याओं का सामना न करना पड़े। पिथौरागढ़ के लिंक रोड में हुए स्वागत समारोह में उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय उत्तराखंड क्रिकेट के संरक्षक पीसी वर्मा और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की पूरी टीम को दिया। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, कैलाश चंद, नवीन पुनेठा, राजेंद्र गुरौं, पारस मुंडेला, पीयूष रावत, प्रकाश शर्मा, रमेश सिंह कसनियाल, दिनेश चंद्र जोशी, साहिल रावत, परीक्षित गड़कोटी, प्रकाश सिंह बिष्ट, प्रेम दिगारी, सूरज कोरंगा, लक्ष्मण सिंह महर, बहादुर चंद आदि मौजूद रहे।